Bollywood News: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘भक्षक’ का टीजर

Bollywood News: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'भक्षक' का टीजर

Bollywood News: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'भक्षक' का टीजर

Share

Bollywood News: भूमि पेडनेकर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बता दें, फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भूमि ने अपनी एक्टींग से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। और भूमि अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘भक्षक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

‘भक्षक’ का टीजर वायरल

बता दें, कि इसमें वो इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट का रोल प्ले करते दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर ‘भक्षक’ का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है।

भक्षक का टीजर देखा क्या

बताया जा रहा है कि ‘भक्षक’ के मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस टीजर में देखने को मिलता है कि एक महिला ( Bollywood News) की न्याय पाने की जर्नी की कहानी कैसी है। वहीं वैशाली सिंह के रूप में भूमि पेडनेकर एक इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के रोल में धमाका करने वाली हैं जो हो रहे अपराधों को सामने लाना चाहती है। हालांकि टीजर में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन इसमें भूमि बहुत अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं।

कब होगी फिल्म ‘भक्षक’ रिलीज

गौरतलब है कि ‘भक्षक’ 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस है। जिसमे किंग खान को आखिरी बार एटली की ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में देखा गया था। वहीं ‘भक्षक’ इस साल इस बैनर की पहली डिजिटल रिलीज है। साथ ही इसका आखिरी डिजिटल आउटपुट जसमीत के रीन की 2022 की डार्क कॉमेडी ‘डार्लिंग्स’ थी, जिसमें आलिया भट्ट थीं।

भक्षक की स्टार कास्ट का लिस्ट

आपको बताते चले की यह अपकमिंग क्राइम ड्रामा ‘भक्षक’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स इंडिया पर होगा। और यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसके निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। जसमें भूमि के अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर जैसे सितारे मुख्य किरदार की भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/uncategorized/pak-strikes-targets-in-iran-news-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar