Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराज्य

गाजियाबाद की आलीशान कोठी में चला अंतरराष्ट्रीय धोखा! फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, STF की बड़ी कार्रवाई!

Fake Embassy In Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. शहर के पॉश इलाके कविनगर की एक आलीशान कोठी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का फर्जीवाड़ा चल रहा था. यहां कई देशों के फर्जी दूतावास स्थापित किए गए थे. ये मामला तब सामने आया जब एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापा मारा और पूरे रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया.

फर्जी दस्तावेज, मोहरें, झंडे और तमाम अंतरराष्ट्रीय दूतावासों जैसे सेटअप के साथ यह कोठी असली दूतावास का भ्रम पैदा कर रही थी. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस फर्जी दूतावास के जरिए कई संवेदनशील गतिविधियां अंजाम दी जा रही थीं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा हो सकता था. यह मामला अब जांच एजेंसियों के लिए सिरदर्द बन चुका है.

-हिंदी ख़बर

यह भी पढ़ें : भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप का झूठा दावा! भारत ने UNSC में सच्चाई से उठाया पर्दा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button