Etawah: मिठाई की दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान

Share

उत्तर प्रदेश के इटावा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मिठाई की दुकान में लगी आग ने विकराल रूप ने लिया। बता दें कि रात में इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान में आग लग गई। जैसे ही स्थानीय लोगों को आग लगने की घटना का पता चला इलाके में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।

2 लाख रूपए का हुआ नुकसान

दरअसल, बुधवार को रात करीब 11.30 बजे एक मिठाई की दुकान में आग लग गई। ये दुकान इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में भरथना ओवरब्रिज के पास है। आग मिठाई की दुकान में लगी आग तेजी से फैल गई। आग ने आस पास रखे खोखे भी अपनी चपेट में ले लिए। आग ने पास में खड़ी खराब 2 कारों को भी अपनी चपेट में लिया। दुकान में रखे गैस सिलेंडर भी फट गए। आगजनी की घटना में दुकानदारों का लाखों रुपए का हुआ नुकसान। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है। अच्छी बात ये रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

आग लगने पर पहुंची फायर ब्रिगेड

आग लगने की घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना विवेक जावला, थाना प्रभारी बकेवर विक्रम सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने घटना को लेकर बताया कि “कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना सामने आ रहा है। आग की वजह से वहां खड़ी 2 गाड़ियां भी चपेट में आई हैं। मिठाई की दुकान जली और उसके बगल में एक खोखा जला है। ये दुकाने अस्थाई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।”

(इटावा से चंचल संजय दुबे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Etawah: जेल प्रशासन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, SSP बोले, “रक्तदान महादान है”