Etawah: ANM संविदा स्टाफ ने नियमित कर्मचारियों को समान वेतन देने की मांग की है

Etawah: इटावा (Etawah) स्वास्थ्य विभाग में एएनएम पर कार्यरत नर्सों ने नियमित नर्सों के समान काम करने के बावजूद समान वेतन व अन्य वित्तीय लाभ न मिलने पर रोष जताया है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) की महिलाओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग (health Department) में संविदा पर काम करते है। आखिर भेदभाव क्यों। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रेगलुर कर्मचारियों के समान मानदेय की मांग की है। आज कचहरी में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। आउटसोर्स कर्मचारी भी नियमित कर्मचारियों की तरह ही मरीजों की देखभाल कर रही हैं। जिलाधिकारी (DM) को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को सामने रखा।
Etawah: संविदा कर्मचारी ने क्या कहा?
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अंजलि द्वारा बताया गया की हम लोग कई वर्षो से संविदा कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं। ANM के पद पर काम कर रही महिलाओं का कहना है कि उनके समान वेतन स्थाई किया जाए। ओवर ऐज हो जाने के बावजूद भी अभी तक सरकार द्वारा वेतन नहीं बढ़ाया गया।
यह भी पढ़ें: Eta: पुलिस भर्ती में धांधली की योजना बनाते 15 गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप