
फटाफट पढ़ें
• तेजस्वी ने वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा किया
• चुनाव आयोग ने दावा खारिज किया
• दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगा
• एक EPIC नंबर को फर्जी बताया गया
• विपक्ष ने जांच और कार्रवाई की मांग की
Tejashwi Yadav : शनिवार को तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. इस दावे के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है. चुनाव आयोग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव एक नए विवाद में फंस गए हैं. तेजस्वी पर दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप है. चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच शुरू करने का फैसला किया है.
चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब तेजस्वी ने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है. शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने अपने EPIC नंबर (RAB2916120) चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया, लेकिन वहां ‘नो रिकॉर्ड फाउंड’ लिखा आया, उन्होंने इसे ‘लोकतंत्र पर हमला बताया और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.
हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है. उनका वैध EPIC नंबर RAB0456228 है.
एक EPIC नंबर को फर्जी बताया गया
वहीं चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया EPIC नंबर RAB2916120 पिछले दस साल के रिकॉर्ड में कहीं नहीं मिला. आयोग को संदेह है कि यह नंबर फर्जी या गैरकानूनी तरीके से बनाया गया हो सकता है. दूसरी तरफ EPIC नंबर RAB0456228, जिसके आधार पर तेजस्वी ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव लड़े, आधिकारिक रिकॉर्ड में मौजूद है.
एक EPIC नंबर को फर्जी बताया गया
चुनाव आयोग ने बयान दिया है कि अगर दूसरा EPIC नंबर फर्जी पाया गया, तो यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत एक गंभीर अपराध माना जाएगा. चुनाव आयोग ने मामले की विस्तृत जांच शूरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या आरजेडी कार्यालय से किसी तरह के फर्जी वोटर आईडी बनाए गए हैं.
विपक्ष ने जांच और कार्रवाई की मांग की
बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाते हुए इसे ‘चुनावी घोटाला’ करार दिया. सम्राट चौधरी ने कहा, ‘तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो सच दिखाया, उससे साफ है कि उन्होंने बड़ा घपला किया है. इसकी जांच होनी चाहिए.’ जेडीयू नेता नीरज कुमार ने धारा 171F IPC के तहत मुकदमा दर्ज करने और तेजस्वी के वोटिंग अधिकार को अस्थायी रूप से निलंबित करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप