Advertisement

आदिपुरुष के टिकट प्राइज हुए कम, क्या देखेंगे लोग? जानें क्या है टिकट प्राइज

आदिपुरुष के टिकट प्राइज हुए कम

आदिपुरुष के टिकट प्राइज हुए कम

Share
Advertisement

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई फिल्म आदिपुरुष दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है। फिल्म की डूबती हुई नैया को बचाने के लिए मेकर्स ने कुछ बड़े कदम उठाए हैं। अब देखना होगा कि मेकर्स को यह तरीका कितना कारगर साबित होगा।

Advertisement

क्या अब मेकर्स को होगा फायदा

बता दें कि आदिपुरुष फिल्म को लेकर लगातार विरोध हो रहा है। फिल्म के डॉयलॉग्स दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे हैं। इस विरोध को देखते हुए टी-सीरीज ने यह कदम उठाया है कि आने वाले दो दिन 22 और 23 जून को आदिपुरुष फिल्म की 3D टिकट को दर्शक सिर्फ 150 रुपये में ही खरीद सकते हैं। मेकर्स ने आदिपुरुष का पोस्टर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। वहीं ये ऑफर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरला और तमिलनाडु में देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की मेकर्स के इस फैसले से थिएटर में भीड़ जुट पाएगी या नहीं।

अब तक ये रहा फिल्म का कलेक्शन

आदिपुरुष के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन महज 10.80 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म की कुल कमाई अभी तक 247.90 करोड़ हो चुकी है।

विवादों के चलते डायलॉग्स में हुआ बदलाव

फिल्म में दिखाए गए 4 डायलॉग्स को लेकर दर्शकों का विवाद झेलना पड़ रहा था। जिसके चलते विवादित डायलॉग्स को हटा कर नए डायलॉग्स लगा दिए गए हैं। जो इस तरह हैं।

1. ‘तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं’…इस संवाद को अब बदलकर ‘तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं’ कर दिया गया है।

2.’कपड़ा तेरे बाप का…तो जलेगी भी तेरे बाप की’ …इस संवाद को बदलकर अब ‘कपड़ा तेरी लंका का …तो जलेगी भी तेरी लंका’ कर दिया गया।

3. ‘जो हमारी बहनों…उनकी लंका लगा देंगे’ को भी बदला गया है. अब फिल्म में ये संवाद होगा ‘जो हमारी बहनों…उनकी लंका में आग लगा देंगे’।

4. ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया’ को बदलकर ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को समाप्त कर दिया’ में तब्दील किया गया है।

ये भी पढ़े: पूजा भट्ट की शादी टूटने की ये थी वजह, बिग बॉस के घर में खोले राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें