Advertisement

Second hand phone : लेने से पहले ये 3 काम कर ले, वरना !

Share
Advertisement

Second hand phone : सेकेंड हैंड फोन नए फोन के मुकाबले सस्ता भी होता है, और कई बार तो शानदार डील भी मिल जाती है। पर फोन लेने से पहले उसको अंदर बाहर से ढंग से जांच कर लें। बाहर से तो दिख जाता है कि फोन सही है, पर अंदर से फोन सही है। इसका पता लगाने के लिए ये 3 काम कर लें। इससे मोटा-मोटी पता लग ही जाता है।

Advertisement

Second hand phone :स्क्रीन कर लें चेक  

पहला तरीका है डेड पिक्सेल चेक वेबसाइट इससे अपको पता चल जाएगा कि स्क्रीन सभी जगह टच हो रही कि नहीं और ये देखें कि कहीं उसमें डेड पिक्सेल और स्क्रीन बर्न तो नहीं।

Second hand phone :फोन डॉक्टर ऐप

दूसरा है फोन डॉक्टर ऐप इससे अपको फोन के और भी कई चीजों की जानकरी मिल जाएगी जैसे आपके फोन के स्पीकर, माइक्रोफोन, वाईफाई, बलुएथूथ, फिंगगर प्रिन्ट, चार्जिंग पोर्ट, फ्लैश लाइट आदि एसे 30 से ज्यादा परैमिटर पर चेक करता है ओर फोन अगर मिट्टी के भाव मिल रहा है तो ये फोन कहीं चोरी चकारी का तो नहीं, इसके लिए आप know Your Mobile  से IMEI नंबर डाल कर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें-Accident: माथा टेक वापस लौट रहे थे, सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *