Advertisement

Accident: माथा टेक वापस लौट रहे थे, सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

Share
Advertisement

Accident: पंजाब के संगरूर में बुधवार, 01 अक्टूबर की रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां एक बच्चे समेत 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बता दें कि ये सड़क हादसा संगरूर सुनाम मैहलां रोड पर हुआ जब मारुति सवार 6 लोग मालेरकोटला माथा टेंककर वापस घर आ रहे थे। तभी सुनाम के पास मैहलां रोड पर कार एक तेल टैंकर से जा टकराई। कार और टैंकर के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए कार में सवार सभी लोगों की इस हादसे में मौत हो गई।

Advertisement

Accident: देर रात करीब 1.30 बजे हुई दुर्घटना

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। और हादसे में मारे गए सभी लोगों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सुनाम-पटियाला मुख्य सड़क पर ये हादसा बुधवार को देर रात करीब 1.30 बजे हुआ था। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक टैंकर और एक ट्राले एक दूसरे की विपरीत दिशा से आ रहे थे, उसी वक्त दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई और इन दोनों गाड़ियों के बीच में कार बुरी तरह फंस गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार लोग घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

माथा टेक वापस लौटते वक्त हादसा

पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गवांने वालों की पहचान नीरज सिंगला (37), उनके 4 साल के बेटे माधव सिंगला, ललित बंसल (45 साल), दवेश जिंदल (33 साल), दीपक जिंदल (30 साल) और विजय कुमार (50 साल) के रूप में हुई है। इस सड़क हादसे पर बात करते हुए सुनाम मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मुनीष सोनी ने बताया कि बुधवार को देर रात करीब 1.30 बजे मारुति 800 कार में नीरज सिंगला और उनके साथ 5  अन्य लोग मालेरकोटला स्थित बाबा हैदर शेख की दरगाह पर माथा टेक कर वापस आ रहे थे। तभी कार सवार सभी लोग हादसे का शिकार हो गए।

ये भी पढ़ें- Same Sex Marriage: शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ Review Petition

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *