Advertisement

रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ज्वॉइन करेंगी डिफेंस, अग्निपथ स्कीम के तहत करेंगी देश सेवा

रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ज्वॉइन करेंगी डिफेंस

रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ज्वॉइन करेंगी डिफेंस

Share
Advertisement

नेताओं की अक्सर आलोचना की जाती है कि वे अपने बच्चों को देश की सेवा के लिए नहीं भेजते हैं,लेकिन यहां अपवाद है। बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी डिफेंस का हिस्सा बनेंगी,वह भी सरकार की अग्निपथ स्कीम के तहत, जिस योजना की बीते दिनों काफी आलोचना हुई थी। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी 21 साल की हैं, और बहुत जल्द डिफेंस ज्वॉइन करने वाली हैं।

Advertisement

इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली जानकारी

बता दें कि इशिता शुक्ला की डिफेंस ज्वॉइन करने की जानकारी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। पोस्ट में उन्होंने लिखा – भोजपुरी एक्टर रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस में शामिल होंगी। इस खबर को सुनकर एक्टर के फैंस खूब प्यार बरसा रहें हैं और एक्टर को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

बेटी इशिता शुक्ला पर रवि किशन को गर्व

इशिता शुक्ला ने इसी साल 26 जनवरी की परेड में लिया था। रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। इशिता ने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की थी। रवि किशन ने बताया कि इशिता दिल्ली डायरेक्टरेट की 7 गर्ल बटालियन की कैडेट हैं। वह अब पूरी तरह से देश सेवा के लिए तैयार है।

चार बच्चों के पिता है बीजेपी सासंद रवि किशन

इशिता शुक्ला के अलावा रवि किशन 3 और बच्चों के पिता हैं,जिनका नाम है – रीवा,तनिष्क और सक्षम। रीवा पिता की तरह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने फिल्म मेकिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है। वे नसीरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप का करीब एक साल तक हिस्सा रही हैं।

कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं रवि किशन

53 साल के रवि किशन भोजपुरी गानों के लिए फेमस हैं। उनके हिंदी और तेलुगु सिनेमा में काफी फैन हैं। उन्होंने फिर हेरा फेरी, वेल्कम टू सज्जनपुर, मुक्काबाज, किक 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है। और ओटीटी पर भी नजर आ चुके हैं।


ये भी पढ़े: थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर, सेंसर बोर्ड ने पास करने से किया मना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें