Election Exit Polls: 8 दिसंबर को किसके पक्ष में आएगा फैसला, कौन मारेगा कहां बाजी किसके सर सजेगा ताज जानें

बेशक सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन माहौल काफी गरम चल रहा है। देश में इन दिनों चुनाव को लेकर काफी गरमी है। हिमाचल प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, मैनपुरी, रामपुर, खतौली में हुए चुनावों का परिणाम भले ही 8 को आने हो लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं। जिसमें इस बार हिमाचल में हालात बदलते हुए दिखाई दे रहें हैं यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। तो गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के सिर एक फिर ताज सजता हुआ दिख रहा है। जबकि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है।
सोमवार को तमाम एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, वहीं कई एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में कांग्रेस की स्थिति काफी बुरी होती दिख रही है, जबकि आम आदमी पार्टी कुछ सीटों पर जीतती दिख रही है।