
Election Commission Notification : उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को इलेक्शन होगा. बताते चलें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था. इसके बाद से यह पद खाली है. चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की है. इसमें है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 7 अगस्त से 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल करना होगा. मतदान की तारीख की बात करें तो 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल के मुताबिक, 7 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन पत्रों के जांच की बात करें तो 22 अगस्त तक की जाएगी. 25 अगस्त तक अपना नाम वापस ले पाएंगे. 9 सितंबर को चुनाव होने के बाद इसी शाम वोटों की गिनती होगी. रिजल्ट भी आ जाएगा.
गुप्त मतदान के जरिए वोटिंग
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में उपराष्ट्रपति के चुनाव की बात करें तो संसद के दोनों सदनों के सदस्य वोट डालते हैं. इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसद हैं. निर्वाचित हों या मनोनीत दोनों सांसद वोटिंग में हिस्सा लेते हैं. गुप्त मतदान के जरिए वोटिंग होती है. उपराष्ट्रपति के लिए सांसदों की कुल संख्या के आधार पर बहुमत होना चाहिए. उपराष्ट्रपति का चुनाव पोस्टल – बैलट से होता है.
यह भी पढ़ें : पंजाब में “एमसेवा ऐप” से सरकारी दफ्तरों में हाजिरी अब डिजिटल, 1 सितंबर से लागू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप