Eid-ul-Fitra: नज़र आया ईद का चांद, कल देशभर में मनाई जाएगी ईद

Eid-ul-Fitra: आज यानि शुक्रवार की शाम को आसमान में ईद का चांद नजर आ गया है। कल (22 अप्रैल) को पूरे देश में मनाया जायेगा ईद उल फितर का त्योहार। लखनऊ की शिया चांद कमेटी ने किया ऐलान।
बिहार, हैदराबाद, लखनऊ, छत्तीसगढ़ में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने चांद का दीदार किया। लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने चांद देखने के बाद ऐलान किया गया कि कल देशभर में ईद का पर्व मनाया जाएगा।
मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए आज चांद रात है। मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया है। बाजारों में खरीदारी को लेकर रौनक है। लोग नए कपड़े, सेवइयां आदि की खरीदारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: देखें सचिन तेंदुलकर का अपना ‘ब्लू टिक’