ED Attack : दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, साइबर क्राइम से जुड़े मामले में जांच करने पहुंचे थे अफसर

ED Attack

ED Attack

Share

ED Attack : दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला हुआ है। यह हमला उस ,समय हुआ, जब साइबर क्राइम से जुड़े मामले में जांच के लिए ईडी के अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे थे। दिल्ली में ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची। छापेमारी कर रही ईडी टीम पर हमला कर दिया गया। ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी करने के लिए पहुंची थी।

स्थिति नियंत्रण में

जांच एजेंसी ने दिल्ली के बिजवासन इलाके में हुई घटना के बारे में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। यह जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। इस मामले में कथित आरोपिय जिनमें अशोक शर्मा व उनके भाई शामिल हैं। ईडी टीम पर हमला किया है। सूत्रों ने बताया कि आरोपियो पर दर्ज एफआईआर कर ली गई है,अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

जांचकर्ताओं पर आरोपियों द्वारा हमला

जानकारी के लिए बता दें कि जांच एजेंसी ईडी के जांचकर्ताओं पर आरोपियों द्वारा हमला किया गया। ईडी की टीम के जांच अधिकारियों को चोट लगी है। ईडी की टीम सर्च ऑपरेशन करने गई थी। इस दौरान ईडी की टीम पर साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों और उसके साथियों ने हमला कर दिया। मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और तफ्तीश जारी है। साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में दिल्ली के एक लोकेशन पर तफ्तीश ईडी की टीम करने गई थी।

यह भी पढ़ें : Bihar : बिहार में गरीब परिवारों के घर में जल्द आएगी खुशहाली, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप