Traffic Alert Delhi/NCR: बारिश की वजह से गाजियाबाद-नोएडा-दिल्‍ली बॉर्डर पर लगा जाम, लोगों को हो रही परेशानी

Share

गाजियाबाद। पिछले दो दिनों से दिल्ली/एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है। लोगों को आन-जाने में काफी परेशानी हो रही है।

गुरुवार सुबह को भी तेज बारिश हुई जिसकी वजह से सड़कें लबालब है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से जहां सड़के बेहाल है तो वही ट्रेफिक व्यव्सथा भी चरमरा गई है।

लगातार हो रही बारिश से ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

लगातार तेज हो रही बारिश के कारण गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ से दिल्‍ली की ओर जाने वाले ज्‍यादातर रास्‍तों पर पानी भर गया है। इससे ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है और जगह-जगह पर जाम लग रहे हैं। घरों से ऑफिस के लिए निकले लोग रास्‍ते में ही फंसे हुए हैं। जो लोग सामान्‍य दिनों में एक घंटे में अपने गंतव्‍य तक पहुंचते थे, आज एक घंटे में दिल्‍ली बॉर्डर पर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।

इस बारे में गाजियाबाद एसपी (ट्रैफिक) का कहना है कि बारिश की वजह से 3 लेन की रोड में एक लेन ही ट्रैफिक के लिए खुला है, इस वजह से वाहनों की लंबी कतार लगी है।

गाजियाबाद के एसपी (ट्रैफिक) रामनंद कुशवाहा ने बताया कि दिल्‍ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर जलभराव की खबर है। इस वजह से ट्रैफिक का मूवमेंट स्लो है। आनंद विहार में ईडीएम मॉल के पास पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार स्लो है। यहां से दिल्‍ली जाने वालों को बॉर्डर पर पहुंचने में समय लग रहा है। वहीं, भोपुरा बॉर्डर पर बुधवार की तरह गुरुवार को भी रोड पर पानी भरा हुआ है। वजीराबाद की ओर से दिल्‍ली जाने वाले लोगों को यहां पर जाम में फंसना पड़ रहा है। इसके अलावा हिंडन पुल से मोहन नगर होते हुए दिल्‍ली जाने वाले लोगों को अर्थला के पास जाम में फंसना पड़ रहा है। यहां पर भी रोड पर पानी भरा हुआ है।

दिल्ली जाने वाले लोग घर से पहले निकले

गाजियाबाद के एसपी (ट्रैफिक) ने दिल्‍ली की ओर जाने वाले लोगों को राय दी है कि अतिरिक्‍त समय लेकर ही घर से निकलें, क्‍योंकि ज्‍यादातर दिल्‍ली बॉर्डर पर पानी भरने की वजह से ट्रैफिक धीमा है, वाहनों की कतार लगी है। यह भी सुझाव दिया है कि एक जगह वाहनों की कतार देखकर वाहन को दूसरी ओर डायवर्ट न करें , क्‍योंकि सभी बॉर्डर पर यही हाल है।