Uttar Pradesh

शराब के नशे में युवक की कर दी पिटाई, मारपीट की घटना हुई CCTV में कैद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर एक युवक की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। घटना के समय पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरा वाक्या कैद हो गया था। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शराब पीने के विवाद में ये मारपीट की घटना घटी थी।

दरअसल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जौली रोड पर संजय नाम के युवक ने अपना ट्रांसपोर्ट ऑफिस खोल रखा है। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट के पास ही एक होटल है जिस पर 2 दिन पूर्व बिलासपुर गांव निवासी रमेश के लड़के अपने साथियों के साथ मिलकर शराब का सेवन कर रहे थे, उसी दौरान किसी बात को लेकर संजय का उनसे विवाद हो गया था। जिसके बाद मंगलवार की शाम रमेश के लड़कों ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत अपने ट्रांसपोर्ट ऑफिस में बैठे संजय कुमार और दो अन्य गाड़ी के ड्राइवरों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया था। जिसमें संजय सहित एक गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।

बताया जा रहा है कि घटना के समय पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरा वाक़्या क़ैद हो गया था जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और इस घटना की लिखित शिकायत पर नई मंडी पुलिस ने तुरंत आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

वहीं इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि “थाना नई मंडी क्षेत्र के अंतर्गत एक मारपीट के संबंध मे थाने कों सूचना प्राप्त हुई थी। इस मारपीट की सूचना के आधार पर लोकल थाने ने इसका संज्ञान लिया है और इसमें वादी मुकदमा से तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी नई मंडी को निर्देशित किया गया है, अभी प्रथम दृष्टया जो वादी मुकदमा है, उनके मुताबिक कुछ शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था, ये दोनों अडोसी-पड़ोसी है और उसी मे इनमे बाद में मारपीट हुई है बाकि सभी तथ्य विवेचना के दौरान प्रकाश मे लाए जाएंगे।

(मुजफ्फरनगर से अमित की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Shahjhanpur News: कानपुर के रहने वाले दो व्यक्तियों की ट्रेन से गिरकर मौत

Related Articles

Back to top button