Advertisement

Disease From Fairness cream: अगर फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान,  किडनी पर पड़ सकता है असर!

Disease From Fairness cream
Share
Advertisement

Disease From Fairness cream: क्या आप जानते हैं कि देश में लोग गोरा करने वाली जिस फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, उसमें खतरनाक स्तर पर मरकरी पाई जाती है। यह सबसे जहरीली धातुओं में से एक है। त्वचा को गोरा करने वाली क्रीमों में मरकरी, और न्यूरोटॉक्सिन का उच्च स्तर ‘खतरनाक’ होता है। बाजारों में बेची जा रही फेयरनस  क्रीमों में जहरीली धातु पाई गई है। बहुत से लोग अपने दैनिक जीवन में गोरा होने की फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं।लेकिन फेयरनेस क्रीम से जुड़े  गंभीर मामले सामने आए हैं।घर पर क्रीम बनाने वाले लोग  और   मरकरी के नुकसान से बेफिक्र  कंपनियां अपनी क्रीम में भरपूर मात्रा में मरकरी का उपयोग करते हैं जो आप के सेहत के लिए हानिकारक है, जिसके इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए ।

Advertisement

Disease From Fairness cream: फेयरनेस क्रीम से जुड़े दो गंभीर मामले सामने आए हैं

फेयरनेस क्रीम से जुड़े दो गंभीर मामले सामने आए हैं जहा महाराष्ट्र के रायगड के दो लोगों को फेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल से किडनी की बीमारी हो गई है। 24 साल की नमिता शिंदे (बदला हुआ नाम) पिछले 8 महीनों से से एक फेयरनेस क्रीम चेहरे पर लगा रही थीं ।उन्हें एक स्थानीय डॉक्टर ने क्रीम के बारे में बताया था।

कैसे बिगड़ी तबीयत

इसी तरह 56 साल के रमेश मोरे (बदला हुआ नाम) भी पिछले 3-4 महीनों से फेयरनेस क्रीम लगा रहे थे। उनके नाई ने उन्हें गोरा होने के लिए क्रीम लगाने को कहा था। दोनों ही क्रीम के लेबल पर लिखा था कि उसमें नैचुरल इंग्रेडिएंट्स मिले हुए हैं। क्रीम लगाने के बाद मरीजों के शरीर में सूजन होने लगा ।

नवी मुंबई के मेडिकोवर हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे जहा किडनी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित लंगोटे ने कहा, ‘हमने देखा कि दोनों मरीजों के शरीर में सूजन आ गई है और उनके यूरिन में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा है। हमने पाया कि उनकी किडनी में खराबी है और NELL-1 एंटीजन भी पाया गया किडनी में चेहरे के रंग को हल्का करने वाले जहरीले और हेवी मेटल्स भी पाए गए।’

क्या बोले डॉक्टर?

डॉक्टर ने कहा ‘इसके बाद हमने तुरंत पुरुष मरीज के कैंसर की जांच की ।हमने देखा कि मरीज के खून में मरकरी की मात्रा ज्यादा है ।हमने उसका इलाज शुरू किया जिसके बाद उसके यूरीन में प्रोटीन की मात्रा कम होनी शुरू हुई और उसकी किडनी ने ठीक ढंग से काम करना शुरू किया।’

डॉक्टर का कहना है कि बहुत से लोग बिना FDA (Food And Drug Administration) द्वारा अप्रूव की गई क्रीम का इस्तेमाल करते हैं ।इन क्रीम्स में अधिक मात्रा में मरकरी होता है जो त्वचा के मेलानोसाइटिस को दबा देता है और गहरे रंग को हल्का कर देता है घर पर क्रीम बनाने वाले लोग मरकरी के नुकसान से बेफिक्र अपनी क्रीम में भरपूर मात्रा में मरकरी का उपयोग करते हैं जो आप के सेहत के लिए हानिकारक है  जिसके इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल में डेब्यू कर धमाल मचाएंगे ये खिलाड़ी…इस खिलाड़ी को माना जा रहा हार्दिक का रिप्लेसमेंट!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *