Advertisement

Ankita Lokhande ने क्या सच में की तीसरी शादी? दूल्हे राजा संग फोटो देख हिले लोग

Did Ankita Lokhande really marry for the third time? People were moved after seeing the photo with the groom Raja.

Did Ankita Lokhande really marry for the third time? People were moved after seeing the photo with the groom Raja.

Share
Advertisement

Ankita Lokhande : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस एक बार फिर दुल्हन बन गई हैं और उन्होंने तीसरी बार शादी कर ली है। एक बार फिर अंकिता लोखंडे के पवित्र रिश्ता जोड़ने की खबर सामने आई है। ये सुनकर आपको भी भले ही झटका लगा होगा लेकिन सच यही है कि अंकिता की तीसरी शादी हो गई है। इस बात का सबूत भी हमारे हाथ लगा है। उनकी लेटेस्ट शादी की तस्वीर अब वायरल हो गई है।

Advertisement

अंकिता ने तीसरी बार रचाया ब्याह?

ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि अंकिता लोखंडे का नया दूल्हा कौन है और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) का क्या हुआ, तो उसका जवाब भी हमारे पास है। बता दें, जब अंकिता अपने पति विक्की के साथ रियलिटी शो बोग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का हिस्सा बनी थीं तो उनके रिश्ते में काफी खटपट देखने को मिली थी। नेशनल टीवी पर इन दोनों के खूब झगड़े हुए और बात तलाक तक आ गई थी। खुद अंकिता ने विक्की को कई बार गुस्से में आकर धमकी दी थी। वहीं, अब उनकी शादी की खबर आ गई है।

अब विक्की का क्या होगा?

ऐसे में लोग डरे हुए हैं कि कहीं अंकिता ने विक्की जैन को तलाक देकर किसी और से शादी तो नहीं कर ली। वहीं, कुछ लोग तो यही चाहते हैं कि अंकिता-विक्की से अलग हो जाएं। दरअसल, जिस तरह से विक्की और उनकी मां ने एक्ट्रेस के साथ शो पर बर्ताव किया है उससे अंकिता के फैंस और आम जनता नाखुश है। ऐसे में सभी इस शादी की खबर से सरप्राइज हो गए हैं। तो चलिए अब जानते हैं इस शादी का सच क्या है। दरअसल, अब जो वीडियो सामने आई है उसमे अंकिता मंदिर में सादगी के साथ सात फेरे लेते हुए नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें-http://*Bullet Train India पर रेलमंत्री का बड़ा अपडेट, कब से चलेगी और कहां-कहां रुकेगी?*

क्या है तीसरी शादी का सच?

लेकिन ट्विस्ट ये है कि उन्होंने विक्की जैन के साथ ही तीसरी बार शादी कर ली है। दोनों का लुक एकदम सिंपल दिख रहा है। दोनों प्यार से एक-दूसरे को देख रहे हैं। हालांकि, इनकी तीसरी शादी की खबर में कितनी सच्चाई है उसे लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता। क्योंकि ये तस्वीर इस कपल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर नहीं की है बल्कि ये तो इंटरनेट पर वायरल हो गई है। अगर उन्होंने एक बार फिर शादी रचाई होती तो पहले की तरह ही फैंस के सामने इस बात का ऐलान करते। ऐसे में हो सकता है कि ये फोटो किसी शूटिंग का हिस्सा हो और ये दोनों किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हों।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *