Uttar Pradesh

Deoria: भीषण सड़क हादसे में जीप चालक की मौत, कई लोग घायल

यूपी के देवरिया से एक सड़क दुर्घटना सामने आई है। देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में ट्रक और जीप में भीषण टक्कर होने से जीप चालक की मौत हो गई साथ ही आधा दर्जन सवारी घायल हो गई। बता दें कि ये दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि सवारी जीप के परखच्चे उड़ गए।

क्या है पूरा मामला
यह मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से है, जहां जीप और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें जीप के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में जीप चालक की मौत हो गयी जबकि इसमें बैठे आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ये पूरी घटना रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देवरिया-कसया मार्ग की है।

इस घटना में महिला, बुजुर्ग, पुरुष व बच्चे शामिल थे। जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने आनन-फानन में मृतक औक सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल पहुंचने तक जीप चालक की सांस ने उसका साथ छोड़ दिया था। अस्ताल ले जाने पर जीप चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह जीप बिहार के गोपालगंज के कटया से सवारी भरकर देवरिया आ रही थी। य़ह घटना रामपुरकारखाना थाना क्षेत्र के देवरिया कसया मार्ग पर बैंकुंठपुर मोड़ के पास हुई। इस हादसे में बिहार गोपालगंज जिले के रहने वाले आधा दर्जन लोग घायल हो गए इस हादसे में जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।

(देवरिया से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: सड़क हादसे में 3 की मौत, घटना हुई CCTV में कैद

Related Articles

Back to top button