Delhi NCR

दिल्ली में डेंगू अलर्ट, सीएम केजरीवाल ने की अहम बैठक, रोकथाम पर हुई चर्चा

दिल्ली में मॉनसून की बारिश ने बाढ़ से तो हालात बेकाबू कर ही रखे थे कि अब नई परेशानी ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में बारिश के पाने से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है जिसके चलते डेंगू की बीमारी उभर के सामने आ रही है। दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहम बैठक बुलाई और मेयर, मंत्रियों और MCD के अफसरों से मंथन कर ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

ये विभाग हुए बैठक में शामिल

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमाम विभागों के साथ वेक्टर जनित रोग की रोकथाम हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, एनडीएमसी, दिल्ली जल बोर्ड और एजुकेशन विभाग शामिल हुए।

सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में डेंगू की तैयारियों पर केंद्रित आज सार्थक बैठक। अपने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कि अस्पताल और चिकित्सा सुविधाएं अच्छी तरह से तैयार हैं। आइए मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए सक्रिय उपाय करें। हम सब मिलकर अपनी और अपने प्रियजनों की रक्षा कर सकते हैं।

अधिकारियों ने दी जानकारी

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का इस बारे में कहना है कि डेंगू के मरीज काफी संख्या में सामने आ रहे हैं। डेंगू पॉजिटिव के अधिकांश केस टाइप-2 स्ट्रेन के हैं। डेंगू वायरस टाइप-2 स्ट्रेन को सबसे गंभीर माना जाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को खूनी बुखार और मौत होने की संभावना ज्यादा होती है। फिलहाल, डेंगू के सामने आये मरीजों पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि अभी तक दिल्ली में डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: कॉलेज के बाहर छात्रा की हत्या पर CM केजरीवाल का ट्वीट, कहा – ‘एलजी और गृहमंत्री से गुज़ारिश है..’

Related Articles

Back to top button