Advertisement

कॉलेज के बाहर छात्रा की हत्या पर CM केजरीवाल का ट्वीट, कहा – ‘एलजी और गृहमंत्री से गुज़ारिश है..’

Share
Advertisement

दिल्ली के मालवीय नगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यहां अरबिंदो कॉलेज के पास नरगिस नाम की युवती को रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने घटना को बेहद दुखद बताया है इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कानून व्यव्स्था को लेकर पुलिस को एक्टिव करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘दिल्ली में एक और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, ये बेहद दुखद है। दिल्ली में कानून व्यवस्था एक गंभीर मुद्दा बन गया है। एलजी साहब और गृहमंत्री जी से गुज़ारिश है, पुलिस को थोड़ा एक्टिव कीजिए। दिल्ली की बेटियों और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।’

ये है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला दिल्ली के मालवीय नगर स्थित अरबिंदो कॉलेज के पास का है। यहां शादी करने से इनकार करने पर मौसेरे भाई ने नरगिस को मौत के घाट उतार दिया। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का इरफान है। आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया की लड़की ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था, जिस कारण उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि दिल्ली में 24 घंटे के भीतर दो हत्याओं से सनसनी फैल गई है।

ये भी पढ़ें: शादी से इनकार करने पर मिली मौत, दिल्ली में मौसेरे भाई ने रॉड मारकर युवती की कर दी हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *