Delhi: हमारी खूब जांच कराई लेकिन एक पैसे की गड़बड़ नहीं मिली – सीएम केजरीवाल

Share

Delhi: ओखला (Okhla) से विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने मंगलवार को हुई ईडी की रेड को लेकर बुधवार सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेड की सारी सच्चाई बयां की। इसके उपरांत आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की पूरी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी को कुचलकर खत्म कर दिया जाए। अमानतुल्लाह खान के यहां ईडी की रेड भी ‘‘आप’’ को खत्म करने की पीएम मोदी की मुहिम का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज तक इन्होंने हमारी खूब जांच कराई, कई एमएलए और मंत्रियों को फर्ज़ी केसों में जेल भेजा, लेकिन एक नए पैसे की भी गड़बड़ नहीं मिली।

Delhi: शुंगलू कमेटी ने 400 फाइलों की जांच की – CM केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ईडी की रेड हुई। यह पहला मौका नहीं है, जब प्रधानमंत्री जी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर रेड कराई है। जब से हमारी दिल्ली के अंदर सरकार बनी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पूरी कोशिश यही है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को कुचल दिया जाए, खत्म कर दिया जाए। 2015 में दिल्ली में हमारी सरकार बनी और 2016 में प्रधानमंत्री जी ने हमारे खिलाफ शुंगलू कमेटी (Shunglu Committee) बैठाई। शुंगलू कमेटी हमारी सरकार द्वारा किए गए सभी कार्यों की फाइल मंगाई, जो तकरीबन 400 फाइलें थीं। बड़े-बड़े अफसरों ने सारी फाइलों की जांच की और एक पैसे का भी घोटाला नहीं निकला।

AAP विधायकों पर 170 से ज्यादा केस हुए हैं – CM केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुंगलू कमेटी की जांच में कोई भ्रष्टाचार नहीं मिलने के बाद मोदी जी ने हमारे ऊपर झूठे केस करने शुरू कर दिए। मोदी जी अभी तक आम आदमी पार्टी के विधायकों पर 170 से ज्यादा केस कर चुके हैं। इसमें से 140 से अधिक केस में कोर्ट का फैसला आ चुका है और सारे निर्णय मोदी जी के खिलाफ हैं।

ED कह रही कि सबूत तो है, लेकिन दिखाएंगे नहीं – CM केजरीवाल

आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के मामले पर मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह के मामले में ईडी भ्रष्टाचार तो साबित करे। मैंने सुना था कि मंगलवार को ईडी ने कोर्ट में कहा कि उसके पास सबूत तो है लेकिन वो दिखाएगी नहीं। ईडी अगर कोर्ट को ही सबूत नहीं दिखाएगी तो किसको दिखाएगी। क्या ईडी सबूत घर में रखेगी। संजय सिंह की जान को खतरा को लेकर कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इस बारे में कोर्ट संज्ञान लेगी और उचित कदम उठाएगी।

ये भी पढ़ें: Delhi: ‘BJP के इशारे पर संजय सिंह की हत्या कराने की साजिश’, AAP का बड़ा आरोप

अन्य खबरें