Delhi NCRबड़ी ख़बरराज्य

गंदा पानी, गंदी राजनीति: सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर करारा वार – दिल्ली की जनता हाई कोर्ट जाने को मजबूर!

Delhi Dirty Water Crisis : पूर्वी दिल्ली में सीवेज मिला गंदा पानी घरों में सप्लाई होने को लेकर कोर्ट से मिली डीजेबी को फटकार के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो चुके हैं. ये चारों इंजन मिलकर भी पाँच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए। आज हालात ये हैं कि दिल्ली के जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आता था, वहाँ भी गंदा पानी आ रहा है और लोगों को मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के मंत्री और विधायक तक नहीं सुन रहे हैं। लोगों के साथ ग़लत व्यवहार किया जा रहा है.

गंदे पानी को लेकर सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर साधा निशाना

आप” के वरिष्ठ नेता व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पानी के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि आज दिल्ली में लोगों को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ रहा है? क्योंकि न तो बीजेपी के विधायक, न बीजेपी सरकार के विभाग, न मंत्री और न मुख्यमंत्री सुन रहे हैं. जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहाँ गंदा पानी आ रहा है। मेरे अपने घर में 8 साल पहले हम लोगों ने पानी की लाइन बदलवाई. यहां तक कि पूरे इलाके की लाइन बदलवाई. कभी गंदा पानी नहीं आया. मगर पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है. सीवर का पानी आ रहा है.

शिकायत पर वोट पूछना दुर्भाग्यपूर्ण – सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की गंदी व्यवस्था और गंदी राजनीति है कि अगर कोई बीजेपी विधायक के कार्यालय में शिकायत करने जाता है, तो उससे पूछा जाता है कि तुमने किसे वोट दिया? तुम तो फलां पार्टी के हो. इस तरह का दुर्व्यवहार जो दिल्ली की जनता के साथ किया जा रहा है, वह पहले कभी देखा नहीं गया.

नई सरकार के कामों में सुस्ती – सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी तक जितने काम जनता को दिख रहे हैं, लगभग 95 फ़ीसद काम पिछली “आप” सरकार ने स्वीकृत करके छोड़े थे. नए कामों की शुरुआत अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि जल बोर्ड, सीवर और हमारे इलाक़े के काम मेरे द्वारा स्वीकृत किए गए थे, जिनके लिए मैंने विधायक निधि दी थी. नई सरकार के कामों में सुस्ती है.

विज्ञापन और लीपापोती से नहीं चलती सरकार – सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता विज्ञापन करना और हर चीज़ का ढिंढोरा पीटना है. बीजेपी सरकार अपनी बस नहीं ला पाई, पुरानी बसों पर उसने लीपापोती कर दी और दावा किया कि यह उनकी है. ऐसे ही भाजपा अपना आरोग्य मंदिर नहीं बना पाई, पुराने मोहल्ला क्लीनिकों की लीपापोती कर दी और कह रहे हैं, अब ये हमारे हैं. सिर्फ लीपापोती करने से सरकारें नहीं चलतीं, काम करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने ऑटो कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया था तुगलकी फरमान : AAP दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button