Delhi Sultanpuri Accident: दिल्ली में कल आधी रात को हुआ एक युवती के साथ दर्दनाक हादसा, जानें पूरा मामला

Share

जहां एक तरफ पूरे दुनियाभर में नया साल का उत्साह था तो कल दिल्ली नें कुछ ऐसा हुआ कि आपकी भी रूह कांप जाएगी। कल दिल्ली के सुल्तानपुरी हादसे में 23 साल की लड़की को पांच लड़कों ने 4 किलोमीटर तक घसीटा, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई और एक बार फिर दिल्ली शर्मसार हो गई और बड़ा सवाल खड़ा हो गया दिल्ली पुलिस पर कि इतनी बड़ा हादसा हो गया और पुलिस कुछ नहीं कर पाई। हद तो तब पार हो गई जब पुलिस को कई बार कॉल किया गया लेकिन वो मौके पर समय से नहीं पहुंची।

लड़को को जरा भी दया नहीं आई लड़की को 4 किलोमीटर घसीटते चले गए। हादसा इतना भयानकऔर दर्दनाक था कि 23 साल कि वो लड़की बुरी तरह से शारीरिक रूप से क्षत-विक्षत हो गई थी। वहीं मौके पर मौजूद दीपक नाम के एक शख्स ने बताया कि उसने पुलिस को कई बार कॉल किया लेकिन कोई भी समय पर नहीं पहुंचा।

चश्मदीद दीपक ने बताया कि उसने उस गाड़ी का पीछा भी किया था और उसने देखा कि पुलिस खुद अपने होश गंवाए हुई थी। दीपक का कहना है कि कि शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहे। जब शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस भयावह हादसे के बाद दो कयास लगाए जा रहें कि ये केवल एक हादसा था तो कई लोगों का कहना है कि कत्ल किया गया है।

बता दें लड़की अपने ऑफिस से स्कूटी से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार पांच लड़के रास्ते से गुजरे तो कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया और लड़की किसी तरह कार में उलझ गई। इसके बाद कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुरी से कंझावला इलाके तक घसीटते हुए ले गई, लड़की के शरीर से कपड़े बिल्कुल अलग हो चुके थे और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हालांकि बता दें पुलिस ने अब आरोपियों को पकड़ लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं लड़की की मां के लिए ये किसी बड़े सदमे से कम नहीं है क्योंकि वो घर में अकेली कमाने वाली थी, लड़की की मां ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है इसलिए उनकी बेटी पूरा घर चलाती है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं मां से एक बेटी का यूं छिन जाना कितना दुखदायी होगा ये केवल वहीं मां जान सकती है जिसने अपनी बेटी को खो दिया। लड़की की मां ने आरोप भी लगाएं हैं कि ‘बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ, उसके बाद उसकी हत्या की गई है।

दूसरी ओर मृतका के मामा ने आरोप लगाया कि यह महज हादसा नहीं है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में इंसाफ करे क्योंकि, परिवार में और कोई कमाने वाला नहीं है। सरकार न्याय करे। नया साल इस परिवार के लिए ऐसा अंधेरा लेकर आएगा ऐसा उन्होनें अपनी जिंदगी में सोचा भी नहीं होगा