
Delhi Bomb Threat : दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों व अदालतों को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही है। अभी हाल ही में साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और द्वारका कोर्ट और प्रशांत विहार और द्वारका के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अब तीन और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल
नई दिल्ली के तीन नामी स्कूलों को उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई। धमकी में बताया गया है कि स्कूलों में क्लासरूम में बम रखा हुआ है, जो कभी भी फट सकता है। यह धमकी चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल, ब्रिटिश पब्लिक स्कूल के अलावा बाराखंभा स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को मिली है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
जिसके बाद सूचना मिलते ही तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस,अग्निशमन विभाग, बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, कैट एम्बुलेंस को दे दी गई। कुछ देर में स्थानीय थाना पुलिस के अलावा सभी विभागों की टीमें स्कूलों में पहुंच गई।
फर्जी मेल करार
वहीं इसकी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने स्कूलों को खाली करवा कर चप्पे चप्पे की तलाशी ली, लेकिन बम जैसा कुछ नहीं मिला, जिसके बाद फर्जी मेल करार दे दिया गया। डीसीपी का कहना है कि जीमेल के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसकी जांच में साइबर सेल थाना पुलिस को भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें ना हाथ उठाया, ना वार किया, टीचर ने ऐसे ले ली मासूम छात्रा की जान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









