Delhi : रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी AAP में हुए शामिल, केजरीवाल थे मौजूद

Share

Delhi : 2025 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल मौजद थे। बता दें कि रोहत दलाल फिटनेस के क्षेत्र में जाना माना नाम हैं। केजरीवाल ने कहा कि रोहित, तिलकराज और अक्षय ने लोगों को स्वस्थ रखने के लिए काम किया। इसके साथ ही 80 बॉडी बिल्डर भी शामिल हुए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि हम सब को स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. रोहित, तिलकराज और अक्षय ने लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कम किया। इन्होंने अलग-अलग नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का कई बार प्रतिनिधित्व किया है। आज ये लोग युवाओं को ट्रेनिंग और प्रेरणा देते हैं रोहित दलाल जिम सीरीज के मालिक हैं।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1872176702874353874

जानकारी के लिए बता दें कि 2025 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली के विधानसभा की बात करें तो 70 सीटें हैं। सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इससे पहले भाजपा के विधायक ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। हाल ही में अवध ओझा ने भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ को लेकर पन्नू की धमकी पर बोला आखाड़ा परिषद, कहा-दो समुदायों के बीच विभाजन की कोशिश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप