Delhi NCR

दिल्ली के वजीराबाद में 7 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में कथित रूप से सात वर्षीय बच्ची का यौन शोषण करने का मामला आया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता के पड़ोसी पर आरोप है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि मंगलवार रात लगभग नौ बजे वजीराबाज क्षेत्र में एक बच्ची का यौन शोषण करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से बात की। उसने आरोप लगाया कि शाम लगभग चार बजे उसके पड़ोसी उसका यौन शोषण किया।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से बिहार राज्य निवासी आरोपी बच्ची का यौन शोषण करने के बाद फरार हो गया लेकिन उसे उसी दिन शाम को गिरफ्तार कर लिय गया। पीड़िता का अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

डीसीपी ने बताया कि शिकायत और स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर वजीराबाद पुलिस थाने में आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संबद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button