दिल्ली-NCR में फिर प्रदूषण का स्तर बेहद ‘खराब श्रेणी’ में दर्ज, कई इलाकों में AQI 300 के पार

राजधानी दिल्ली में आज भी मौसम का हाल बेहाल है। बता दें आज भी राजधानी और पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद ही खराब क्षेणी में मौजूद है। हालांकि बीते दिनों प्रदूषण में हल्की गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब दोबारा से प्रदूूषण का खतरा बढ़ने लगा है। वैसे तो हर सर्दियों में दिल्ली का हाल यहीं हो जाता है, लेकिन इसका खामियाजा दिल्ली वालों को भुगतना पड़ता है। वैसे आज दिल्ली की AQI की बात करें तो आज 266 दर्ज किया गया है। हालांकि दिल्ली से सटे कई इलाकों में AQI 300 के पार भी पहुंच चुका है।
खराब हवा से त्रस्त दिल्ली वासी
दिल्ली की हवा आए दिन खराब होने की वजह से आम जनता बेहाल है। वहीं कई इलाकों में पराली की हवा भी दिल्ली की सांसों में जहर घोल रही है। वहीं वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि वेंटिलेशन इंडेक्स और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से प्रदूषकों को जमने में मदद मिलेगी। जिसके कारण पारा लुढ़कने से प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ने लग जाएगा। बता दें बीते 24 घंटे में दिल्ली की हवा खराब तो एनसीआर के शहरों की हवा औसत श्रेणी में दर्ज की गई है।