Delhi-Mumbai Expressway : राजस्थान के दौसा में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। एक बेकाबू कंटेनर एलईडी पोल से टकराया और जोरदार धमाका हुआ। डूंगरपुर इंटरचेंज के पास टायर फटने से कंटेनर अनियंत्रित हो गया। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है।
इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें कंटेनर दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार से आता है और अचानक पोल से टकराकर आग की लपटों में घिर जाता है। आशंका है कि अंदर लगे एसी में स्पार्किंग से आग भड़की होगी, जिससे ड्राइवर बाहर नहीं निकल पाया। इस कंटेनर का नंबर RJ 32 GE 0311, उन्नाव (यूपी) से लोड किया गया मटन लेकर मुंबई जा रहा था। कंटेनर मालिक का नाम सीताराम बताया गया है।
केबिन से मिला ड्राइवर का कंकाल
मृतक ड्राइवर की पहचान आकाश (26) निवासी उन्नाव के रूप में हुई है। हादसे के बाद दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कंटेनर के केबिन से केवल ड्राइवर का कंकाल रह गया था, जिसे बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
दौसा एसपी सागर राणा ने बताया कि हादसा पिलर नंबर 209 के पास हुआ। सीसीटीवी में लग रहा है कि या तो ड्राइवर को झपकी आई, या वाहन का बैलेंस बिगड़ा। हादसे के बाद कंटेनर के फ्रीजिंग सिस्टम में गड़बड़ी आई, जिससे आग लगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
एक्सप्रेसवे पर बढ़ रहे हादसे
यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इस साल के कई घातक दुर्घटनाओं में से एक है। हाल ही में फरवरी में नोएडा के एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो चुकी है, जब उनकी कार एक कंटेनर से टकराई थी।
ये भी पढ़ें- Fighter Plane Crashes: दुबई एयर शो में तेजस एयर क्राफ्ट क्रैश, पायलट की दर्दनाक मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप







