Delhi NCR

Delhi MCD Election: AAP पार्टी ने जारी की अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें कितने लोग हुए शामिल

दिल्ली नगर निगम चुनाव(Delhi MCD Election) को लेकर आप पार्टी फार्म में हैं पहले तो सीएम केजरीवाल ने 11 नवंबर को चुनाव के लिए 10 गारंटियों की घोषणा की उसके बाद 134 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जिसमें आधे से ज्यादातर ये बताया कि इस लिस्ट में पुराने उम्मीदवार शामिल हैं और अब आम आदमी पार्टी (AAP Party) ने शनिवार की शाम में अपनी दूसरी और अंतिम लिस्ट का भी ऐलान कर दिया। जिसमें 116 लोगों को शामिल किया है और ये बताया गया कि इस लिस्ट में भी पुराने लोगों को शामिल किया गया है।

चुनाव के लिए नामांकन 7 नवंबर से शुरू हो चुकें हैं और 14 नवंबर तक नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन पत्र की 16 नवंबर तक स्क्रूटनी होगी। नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। दिल्ली में नगर निगम (MCD) के चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी।

दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं। लेकिन, 2 सीटों चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं। यहां इलेक्शन करवाए जाएंगे। पिछली बार की तरह ईवीएम का यूज किया जाएगा। 50 हजार से ज्यादा ईवीएम रखी गई हैं।

Related Articles

Back to top button