Delhi Kanjhawala Case: होटल में हुई थी दोनों लड़कियों की लड़ाई, पुलिस ने हिरासत में लिए कुछ और युवक, युवती से होटल में कर रहे थे बात

कंझावला मर्डर केस लगातार उलझता जा रहा है । अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है । दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में कुछ और लड़कों को भी हिरासत में लिया है । इन लड़कों से अब पुलिस मामले को लेकर सख्ती से पूछताछ करेगी ।
इन लड़कों को होटल में लड़कियों के साथ देखा गया था । हालांकि, लड़कों का अलग कमरा बुक था, लेकिन होटल के स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा था।
होटल के मैनेजर ने इस मामले में बताया कि मृतका और उसकी दोस्त की होटल में बहस भी हुई थी । बहस को बढ़ता देख नाइट शिफ्ट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत और उसके बाद वो नीचे जाकर लड़ने लगीं। नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं।
पुलिस ने अब मृतक लडकी के साथ मौजूद दूसरी लड़की का पता लगा लिया है और मंगलवार यानी आज ही उसका बयान दर्ज किया जाएगा ।