Delhi Elections : NCP ने की 30 उम्मीदवारों की सूची जारी, जानें किसे दिया टिकट ?

Delhi Elections :
Delhi Elections : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में अजीत पवार की पार्टी एनसीपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इसमें बुराड़ी सीट से रतन त्यागी, बादली सीट से मुलायम सिंह, रिठाला सीट से लाखन प्रजापतिमंगोल पुरी (एससी) सीट से खेम चंद बसवाल, शालीमार बाग सीट से मो. उस्मान,चांदनी चौक सीट से खालिद उर रहमान को उतारा गया है।
इसके अलावा मटिया महल सीट से मो. जावेद, बल्ली मारन सीट से मो. हारून, मोती नगर सीट से सदरे आलम, मादीपुर (एससी) सीट से हरीश कुमार, हरि नगर सीट से शब्बीर खान, जनकपुरी सीट से मो. नवीन, विकासपुरी सीट से हामिद, नई दिल्ली सीट से विश्वनाथ अग्रवाल, कस्तूरबा नगर सीट से सुरेंद्र सिंह हुडडा, मालवीय नगर सीट से मो. समीर, छतरपुर सीट से नरेन्द्र तंवर, देवली (अ.जा.) सीट से खेम चंद राजोरा, संगम विहार सीट से क़मर अहमद को उतारा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 8 फरवरी को मतगणना होगी।
मनु भाकर, डी गुकेश को मिला खेल रत्न, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिए खेल पुरस्कार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप