दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा- ‘कुछ दिनों में CBI मनीष सिसोदिया को झूठे केस में करने वाली है गिरफ़्तार’

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal big claim) ने शुक्रवार को बड़ा दावा करके राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। उन्होनें प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए कहा है कि अब देश के अंदर एक नया सिस्टम लागू किया गया है। पहले ये तय किया जाता है कि किसको जेल भेजना है। फिर उसके खिलाफ एक झूठा केस बनाया जाता है, और उसे जबरदस्ती जेल भेजा जाता है।
‘कुछ दिनों में CBI मनीष सिसोदिया को करने वाली है गिरफ़्तार’
सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिनों में CBI मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाली है। 3-4 महीनें पहले मुझे इनके लोगों ने बताया था कि मनीष जी गिरफ़्तार होने वाले हैं। मैनें पूछा कि क्या केस है, मुझे कहा कि कोई केस नहीं है, केस ढूंढ रहे हैं, कुछ बना रहे हैं।
Read Also:- Delhi Excise Policy: सिसोदिया को फंसाने की कोशिश में भाजपा- अरविंद केजरीवाल
अब देश के अंदर पहले ये तय किया जाता है कि किसको जेल भेजना है
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली CM केजरीवाल ने कहा कि BJP 3 कारणों से AAP के पीछे पड़ी है 1- सारा देश कहने लगा है कि AAP कट्टर ईमानदार है 2- Punjab जीत के बाद AAP देश में फ़ैल रही है। ये नहीं चाहते AAP इनकी टक्कर में खड़ी हो 3-दिल्ली के कामों की चर्चा दुनिया में हो रही है, ये Delhi के कामों को रोकना चाहते हैं।