Delhi NCRबड़ी ख़बर

Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जान से मारने की मिली ‘धमकी’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, ये धमकी एक मानसिक रोगी ने दी है। दरअसल, पुलिस को इस सिलसिले में रात को करीब 12 बजे एक कॉल आया था। पुलिस कॉल के आधार पर आरोपी तक पहुंच गई है। जांच की तो पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

आरोपी का नाम जय प्रकाश है। आरोपी दिल्ली गेट स्थित गुरूनानक आई सेंटर अस्पताल में काम करता है। उसका गुलाबी बाग स्थित एक क्लीनिक में इलाज चल रहा है। ये जांच की जा रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया? आपको बता दें कि 30 जनवरी की आधी रात को पीसीआर को एक कॉल आई, कॉल करने वाले ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की हत्या कर देगा। कॉल के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। फोने करने वाले की लोकेशन ट्रेस करके कुछ ही देर में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button