
Delhi : दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाका हुआ है। दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी दी कि प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की सूचना मिली। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक बार फिर धमाका हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच हैं। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की सूचना मिली। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि यह धमाका प्रशांत बिहार स्थित बंसी स्वीट्स के पास खड़े स्कूटर में हुआ है। दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह किस तरह का ब्लास्ट था।
विस्फोट ने सनसनी मचा दी
बता दे कि प्रशांत बिहार में बीते महीने भी 22 तारीख को धमाका हुआ था। एक बार फिर से प्रशांत विहार इलाके में हुए विस्फोट ने सनसनी मचा दी है। इसी इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर 22 अक्टूबर को भी धमाका हुआ था। स्कूल के बाहर जांच एजेंसियों को सफेद पाउडर मिला था। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है।
एक व्यक्ति घायल
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर एक सफेद पाउडर मिला है। हालांकि, यह क्या है, इसकी जांच अभी की जा रही है। बता दें, ऐसा ही एक पाउडर बीते महीने प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके के बाद बरामद हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि जैसा धमाका सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ था, यह वैसा ही धमाका है। हालांकि, यह लो इन्टेंन्सिटी धमाका था। इस विस्फोट में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ दमकल विभाग की भी कई गाड़ियां मौके पर हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar : बिहार में गरीब परिवारों के घर में जल्द आएगी खुशहाली, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप