दिल्ली: रेलवे स्टेशन के बाद अब अस्पताल में खुले बिजली के तारों ने ले ली मजदूर की जान

Share

राजधानी दिल्ली से एक बार फिर जानलेवा लापरवही की घटना सामने आई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद अब एलएनजेपी अस्पताल में करंट लगने के कारण एक शख़्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बता दें कि युवक की उम्र मात्र 18 साल थी। यह घटना आज यानी 2 जूलाई की है। दरअसल, LNJP अस्पताल की बन रही नई बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरा हुआ था। एलएनजेपी अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में बिजली के तार खुले पड़े हुए थे, उसी दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक मजदूरी का काम कर रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. सूचना मिलने पर FSL टीम भी जांच करने के लिए मौके पर पहुंची है।

ये भी पढ़े: भजनपुरा में मंदिर पर चला PWD का बुलडोजर, आतिशी ने कहा – ‘धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए’