Advertisement

भजनपुरा में मंदिर पर चला PWD का बुलडोजर, आतिशी ने कहा – ‘धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए’

Share
Advertisement

उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रविवार की सुबह लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। यह अभिमान एक मजार और मंदिर को हटाने के लिए चलाया गया। दरअसल, इस इलाके में पीडब्ल्यूडी के डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। इसके ऊपर मेट्रो रूट और नीचे सड़क बन रही है। लेकिन बीच सड़क पर मजार और किनारे पर एक हनुमान मंदिर होने की वजह से लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी। जिसे हटाने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी।

Advertisement

इस मंदिर और मस्जिद को हटाते वक्त इस दौरान घटी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहे। साथ ही केंद्रीय बलों की भी मौजूदगी रही। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी भी की गई।

सीलमपुर एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि यह PWD की सड़क है और संबंधित व्यक्तियों को खुद ही अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं हटाया, इसलिए इसे आज हटा दिया गया।

अब इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने राज्य के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को घेर लिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी ने लिखा है,  ”LG साहब मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें। परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है। मेरा आपसे पुनः निवेदन है कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए। इन से लोगों की आस्था जुड़ी है।”

वहीं, एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण के लिए मजार और मंदिर को शांतिपूर्वक हटा दिया गया है। आस्था से जुड़ा मामला होने की वजह से लोगों में इसको लेकर थोड़ा रोष जरूर था, लेकिन विकास कार्य के मद्देनजर हो रही इस कार्रवाई को लेकर गुस्साए लोगों को समझाया गया। फिर खुद उन्होंने ही धार्मिक स्थल से मूर्तियां हटाने में सहयोग दिया। इस कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की कोई ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।

ये भी पढ़े: बृजभूषण शरण के खिलाफ आरोप पत्र पर 7 जुलाई को फैसला- कोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *