दिल्ली: गोविंदपुरी इलाके में हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, आपराधिक रिकॉर्ड वाला था मृतक

Share

Murder In Govindpuri DELHI: दिल्ली के गोविंदपुरी एरिया में सोमवार को दो पक्षों के बीच आपसी लड़ाई इतनी बढ़ गई कि इसमें एक युवक की जान चली गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मामूली विवाद के बाद मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने आकाश नाम के युवक की हत्या कर दी।

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरी में निजी विवाद की वजह से आकाश नाम के युवक की हत्या कर दी। दोनों आरोपी और मृतक आकाश का आपराधिक रिकॉर्ड है। वर्तमान में, दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली है और अब इस मामले में आगे की जांच में जुटी है।

दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त

राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में शनिवार शाम को दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई थी। हत्याकांड में एक युवक की गोली मारकर तो दूसरे की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी। वहीं अब दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी एरिया से हत्या की ख़बर दिल्ली पुलिस और कानून-व्यवस्था पर सवाल है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: गाजियाबाद स्थित पिज़्ज़ा आउटलेट को ‘डोमिनिक पिज्जा’ ट्रेडमार्क उपयोग करने पर प्रतिबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *