बड़ी ख़बर

दिल्ली के निजामुद्दीन में हुआ बड़ा हादसा, दरगाह की दीवार ढहने से 5 लोगों की मौत की खबर

Delhi : दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे के पास एक बड़ा हादसा हो गया है. दरगाह शरीफ पत्ते शाह के अंदर कमरे की छत और दीवार का हिस्सा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम करीब 3:51 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 5 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

5 लोगों की मौत हो गई है. इसमें तीन महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. 11 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा था कि 6 से 7 लोग दबे हो सकते हैं, लेकिन फिर संख्या बढ़ गई.

यह भी पढ़ें : जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की बढ़ी मुश्किलें, SIT ने कोर्ट में दाखिल की याचिका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button