Delhi: 7 महीने की गर्भवती महिला को सुसराल वालों ने पेट्रोल डाल कर जलाया, पीड़िता के बयान से उलझा मामला

Share

दिल्ली से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली के बवाना थाना इलाके में मानवता को शर्मसार होते देखा गया । एक 7 महीने की गर्भवती महिला पर पेट्रोल डाल कर जला दिया गया ।

इस मामले में पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले शादी के बाद से ही लगातार परेशान कर रहे थे । अब जान से मारने की नीयत से उसे आग लगा दी । पुलिस के अनुसार 6 जनवरी की सुबह पीसीआर कॉल से बवाना थाने की पुलिस को एक महिला को जलाए जाने की सूचना मिली थी ।

पुलिस को कॉल करने वाले ने बताया था कि उसकी बहन को उसके ससुराल वालों ने जला दिया है और उसे इलाज के लिए बीएसए हॉस्पिटल लेकर गए हैं। सूचना पाकर पुलिस टीम तुरंत बीएसए हॉस्पिटल पहुंची, जहां घायल महिला खुशबू ने पुलिस को बताया कि ठंड की वजह से वो अपने पति और एक लड़के के साथ बैठ कर अलाव से आग सेंक रही थी, लेकिन जब आग बुझने लगी तो आग की लपटों को तेज करने के लिए साथ बैठे लड़के ने उसमें थिनर फेंक दिया, जिससे आग की लपटें काफी आक्रामक हो गईं और वो उसकी चपेट में आ गई ।

पुलिस ने महिला के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की और आगे के इलाज के लिए उसे सफदरजंग हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया । इस हादसे में उसके चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य अंग झुलस गए हैं । वहीं महिला 7 महीने की गर्भवती है । आग की वजह से उसका पति वीर प्रताप भी झुलस गया है और उसके दोनो पैर और हाथों को इस कारण बर्न इंजरी हुई है । उसका भी सफदरजंग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।

वहीं इस मामले में पीड़िता के बयान के विपरीत उसके भाई ने उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसके भाई ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते आ रहे हैं ।

पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी एसडीएम, नरेला को दे दिया है । इस मामले में तहसीलदार ने आज पीड़िता का बयान भी दर्ज किया है ।