HaryanaPunjab

Deep Sidhu Death: अभिनेता दीप सिद्धू ने मंगेतर संग मनाया था वैलेंटाइन डे, सड़क दुर्घटना में हुआ निधन

नई दिल्लीः हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली-पलवल-मानेसर मार्ग (केएमपी) पर देर रात टोल प्लाजा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पंजाब के अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) का निधन हो गया है। जबकि उनकी मंगेतर घायल हो गईं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल, यह हादसा दीप सिद्धू की गाड़ी हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा जाने के बाद हुआ।

मालूम हो कि दीप सिद्धू अपनी मंगेतर के साथ स्कार्पियो में दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। जिसके बाद हादसा की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खरखौदा सीएचसी में रखवा दिया। आपको बता दें कि सिंगर दीप सिद्धू और उनकी मंगेतर ने दिल्ली में ही वेलेंटाइन डे मनाया। साथ ही उनकी मंगेतर रीना रॉय ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने स्टोरी पोस्ट करते हुए हैप्पी वेलेंटाइन डे लिखा है।

जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। इस दौरान उन्हें लाल किले पर झंडा फहराने और हिंसा करने का आरोपी भी बनाया गया था। जिसके बाद इस मामले में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी। उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए कहा मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ है।

Related Articles

Back to top button