यूपी में सोते हुए साधुओं पर जानलेवा हमला

गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे, यूपी के गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के डासना देवी मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं पर, तड़के चाकुओं से हमला हुआ है। जिसमें दोनों साधु बुरी तरह घायल हो गये हैं। घायल साधुओं को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इस घटना के प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों और आस-पास के लोगों ने बताया कि अचानक हुई इस घटना से इलाके के लोग काफ़ी नाराज़ हैं। हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि घायल साधुओं में से एक का नाम नरेशानंद स्वामी है और वह बिहार के दरभंगा जिले के निवासी हैं। वो कुछ दिन व्यतीत करने के लिए बिहार से इस मंदिर में आए थे। जहाँ उनके साथ अन्य साधुओं पर भी हमला हुआ है। हमलावर मंगलवार सुबह 4 बजे के आस-पास मंदिर परिसर में घुसे और चाकूओं से ताबड़तोड़ वार किए। जिस समय हमला हुआ सभी साधु सो रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फ़रार हो गए।