‘दाऊद इब्राहिम भी मोदी वाशिंग पाउडर में धुलकर BJP में शामिल हो जाएगा’, AAP सांसद संजय सिंह का PM पर तंज

Share

दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर कांग्रेस ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है। आपको बता दें कि अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस ने दिल्ली के चुनी हुई केजरीवाल सरकार का समर्थन कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यानी सोमवार (17 जुलाई) को मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने अध्यादेश पर दिल्ली सरकार का समर्थन किया है। ऑर्डिनेंस पर समर्थन मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस का धन्यवाद किया है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने मोदी सरकार के ‘काले अध्यादेश’ के ख़िलाफ़ जाने का फ़ैसला लिया है, जो एक स्वागतयोग्य क़दम है। आपको बता दें कि रविवार (16 जुलाई) को ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा से हाथ मिला लिया। इसको लेकर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने कल यूपी में एक पार्टी के साथ गठबंधन किया है तो मोदी जी अकेले कहाँ हैं? वो भी गठबंधन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता को देखना है कि उसे कौन सा गठबंधन नौकरियां दे सकता है, महंगाई से राहत दे सकता है।

संजय सिंह ने साधा पीएम पर निशाना

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि मोदी जी ने जिन नेताओं पर 70,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। उन्हें ‘मोदी वाशिंग पाउडर’ में धोकर अपनी सरकार में शामिल कर लिया। कल दाऊद इब्राहिम भी मोदी वाशिंग पाउडर में धूल कर बीजेपी में शामिल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भारी बारिश का कहर, रात तक 206.1m पहुंच सकता है यमुना का जलस्तर