टेकबड़ी ख़बर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप किया लॉन्च किया, मोबाइल फोन से साइबर फ्रॉड की कर सकेंगे शिकायत

Cyber fraud : संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को संचार साथी ऐप लॉन्च किया। साइबर ठगी की शिकायत अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं। सिर्फ संचार साथी ऐप को डाउनलोड करना होगा। संचार साथी ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहक के नाम पर मोबाइल कनेक्शन जारी होते हैं। उसकी जानकारी भी ऐप पर मिलेगी। कई बार ग्राहकों को यह पता ही नहीं हो पाता है कि उनके नाम से मोबाइल कनेक्शन हैं। अब इस ऐप से अनधिकृत मोबाइल कनेक्शन पर रोक लग जाएगी। इस ऐप से मोबाइल हैंडसेट की प्रमाणिकता की जांच हो सकती है। ऐप की मदद से आप शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप में संदिग्ध कॉल की भी शिकायत कर सकते हैं।

राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0

जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप के साथ राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 भी लॉन्च किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मिशन 2.0 का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर 100 ग्रामीण परिवारों में से कम से कम 60 को ब्रॉडबैंड संपर्कता की सुविधा मिल सके।

आपको बता दें कि ऑप्टिकल फाइबर केबल संपर्कता का विस्तार करना लक्ष्य है। वर्ष 2030 तक 2.70 लाख गांवों में विस्तार करना है। इसमें ग्रामीण इलाकों के सभी स्कूल होंगे। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र और पंचायत कार्यालयों जैसे 90 प्रतिशत संस्थाओं को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Delhi Elections : NCP ने की 30 उम्मीदवारों की सूची जारी, जानें किसे दिया टिकट ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button