Delhi में एक ही परिवार के दो बच्चों को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला

कुत्तों के हमले से मौत की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हाल ही में हैदराबाद में कुछ कुत्तों ने मिलकर एक छोटे बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब ऐसे ही एक नहीं बल्कि दो मामले राजधानी दिल्ली से सामने आए हैं। जहां कुत्तों ने छोटे बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इसको लेकर अब एमसीडी भी एक्शन में हैं।
कुत्तों ने ने दो बच्चों की जान
बता दें कि फॉरेस्ट लैंड पर कुछ गरीब परिवार झुग्गी बनाकर रहते हैं। पहली घटना 10 मार्च की है, जब 7 साल आनंद नाम के बच्चे पर कुछ कुत्तों ने मिलकर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद एक पांच साल के आदित्य नाम के बच्चे ने कुत्तों के हमले में जान गवाई। आदित्य झुग्गी से बाहर आया था। कुत्तों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और नीचे गिरा दिया। यह देखकर आदित्य घबरा गया। इसके बाद कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, आनंद और आदित्य एक ही परिवार के बच्चे थे।
एमसीडी का एक्शन
इस घटना की जानकारी जब एमसीडी को दी गई तो एमसीडी एक्शन में आ गई। एमसीडी की टीम ने वसंत कुंज इलाके के सिंधी कैंप से करीब 20 आवारा कुत्तों को पकड़ा है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, ये देखने के लिए कि कोई कुत्ता पागल तो नहीं हो गया है।
हैदराबाद में भी हुई थी घटना
इससे पहले हैदराबाद में 19 फरवरी को कुत्तों के एक झुंड ने एक मासूम को मौत के घाट उतार दिया था। प्रदीप नाम के बच्चे को पहले कुत्तों ने घेर लिया और उस पर हमला करना शुरू कर दिया। बच्चे को आनन फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन उस मृत घोषित कर दिया गया। दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया था।
ये भी पढ़ें: इंदौर में शादी का झांसा देकर आर्मी जवान ने किया दुष्कर्म