देश को मिलीं 5 वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने भोपाल से दिखाई हरी झंडी

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 जून) को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक-दो नहीं बल्कि पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत केंद्र और एमपी सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहे। यहां पीएम ने स्कूली छात्रों और अधिकारियों से बात भी की।

5 वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘ये ट्रेनें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी।’

पीएम का संबोधन

यहां पीएम मोदी ने देशभर के 10 लाख भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं। शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर संगठित तरीके से इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा।

पीएम ने कार्यकर्ताओं को जनसेवा का मंत्र देते हुए कहा कि बूथ पर भाजपा की पहचान सेवाभावी की होनी चाहिए। इसके लिए छोटे-छोटे काम करने चाहिए। गांव में जहां बैठते हैं, वहां अखबार लाकर रख दें। वो नेता मानने लगेंगे। अखबार में भारत सरकार का विज्ञापन आते हैं उसे वहां रखें। भाजपा की अच्छी खबर वहां लगाएं। फस्ट एड बॉक्स लगा सकते हैं। ऐसा करके आप सामाजिक नेता बन जाएंगे। पार्टी के अखबार रख सकते हैं। जो खुद के लिए इकट्ठा करते हैं उसी को आगे बढ़ा दो। यूरिया की व्यवस्था बना सकते हैं। उनका यूरिया उठाकर ला देंगे तो आपका नाम बन जाएगा। किताबें इकट्ठी करके गरीब के बच्चों को बांट दो।

पीएम ने दिया सवालों का जवाब

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सम्‍मेलन में पधारे कार्यकर्ताओं के साथ सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया। सबसे पहले दमोह के राम पटेल ने मोदी से सवाल किया। उन्‍होंने मोदी से पूछा कि आपने मंडल स्तर पर कार्यकर्ता बनकर काम किया। आपने राजनीति के साथ सामाज से कैसे जुड़े रहे। मोदी ने जवाब दिया कि हमें बूथ को छोटा नहीं समझना चाहिए। इससे ऊपर उठकर समाज में पहचान बनानी चाहिए। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बूथ कार्यकर्ता के आधार पर बनते हैं। हम वो पार्टी नहीं जो एसी कमरों में बैठकर फतवे जारी करते हैं। उज्‍ज्‍वला योजना ऐसे ही बनी।