Coronavirus Update: राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड टीकाकरण का आंकडा 68 करोड़ 46 लाख के पार, 308 की मौत

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। अब भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 42 हजार 766 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अब तक 308 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 38 हजार 091 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर अब 3 करोड़ 21 लाख 38 हजार 092 हो गई है। जबकि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4 लाख 10 हजार 048 हो गए हैं।
मालूम हो कि, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से अबतक 4 लाख 40 हजार 533 लोगों की मौत हो चुकी है। टीकाकरण के कुल आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 85 हजार 687 डोज़ दी गईं है। जिसके चलते कोरोना टीकाकरण का कुल आंकड़ा 68 करोड़ 46 लाख 69 हजार 521 पर पहुंच गया है।
साथ ही, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 47 हजार 476 सैंपल टेस्ट किए गए है। जिससे कुल 68 करोड़ 46 लाख 69 हजार 521 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।