
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 65,27,175 डोज़ लगाई गई है। जिसके बाद देशभर में चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत अब तक 73 करोड़ 05 लाख 89 हजार 688 कोरोना के टीके लगाए जा चुके है। साथ ही, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 33,376 नए मामले आए है। वहीं, बीते 24 घंटों में 308 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 39 हजार 114 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर अब 3 करोड़ 22 लाख 64 हजार 051 हो गई है। जबकि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3 लाख 91 हजार 256 हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,92,135 सैंपल टेस्ट किए गए थे। जबकि, कल तक कुल 54,01,96,989 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 4 लाख, 42 हजार, 317 हो गई है।
कोरोना वायरस के आंकड़े
- कुल मामले: 3,32,08,330
- कुल रिकवरी: 3,23,74,497
- सक्रिय मामले: 3,91,516
- कुल मौतें: 4,42,317
- कुल वैक्सीनेशन: 73,05,89,688