कोरोना: मुंबई में आज आ सकते हैं 2000 से ज्यादा मामले- आदित्य ठाकरे

Aaditya Thackeray

Aaditya Thackeray

Share

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि बुधवार को मुंबई में 2000 से ज्यादा नए मामले आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते प्रतिदिन का आंकड़ा 150 था, लेकिन अब ये संख्या 2000 से अधिक हो गई है।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1377 मामले दर्ज हुए हैं। जबकि उससे ठीक पहले ये संख्या 809 थी। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करके बताया है कि मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र बीएमसी के साथ उनकी बैठक हुई है, जिसमें मौजूदा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा कई गई। साथ ही बैठक में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन देने की योजना पर भी चर्चा हुई।

इसके अलावा आदित्य ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्कता बरतें।

अन्य खबरें