‘नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, अगर किसी ने छेड़ा…’ पहलगाम हमले पर सीएम योगी का पाक को अल्टीमेटम

CM Yogi on Pahalgam Terror Attack : 

सीएम योगी का बड़ा बयान: पहलगाम हमले पर चेतावनी, सपा-कांग्रेस पर तीखा हमला

Share

CM Yogi on Pahalgam Terror Attack : आज यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर में अपने भाषण के दौरान पहलगाम में हुए आंतकी हमले का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा, तब उसको छोड़ेगा भी नहीं। सीएम योगी ने पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही इस कायराना हमले की जमकर निंदा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास पर आधारित है। यह गरीबों के कल्याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है। लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने की हिम्मत करता है, तो जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत, नया भारत उसे उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है जो उसे समझ में आती है।

सपा और कांग्रेस लोगों को बांटने का काम करती है- सीएम योगी

अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा, और कहा कि सपा हो या कांग्रेस ये जाति के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं। इन लोगों की राजनीति ऐसी है कि एक तरफ तो छत्रपति महाराज का अपमान करते हैं और एक तरफ क्रूर औरंगजेब और बाबर का महिमामंडन करते हैं। उन्होंने कहा, औरंगजेब के बारे में कहा जाता है कि वह हिंदुओं पर जजिया कर लगाता था और मंदिरों को तोड़ने का काम करता था। सपा, राणा सांगा जैसे योद्धा का अपमान करती है और बाबर का महिमामंडन करती है।

यह भी पढ़ें : सुरक्षा बलों की हिट लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के ये 14 आतंकी, जुड़े हैं पाकिस्तान से तार, तलाश में जांच एजेंसियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *