CM Yogi Azamgarh Visit: CM योगी कल करेंगे आजमगढ़ का दौरा, एयरपोर्ट-विश्वविद्यालय का करेंगे निरीक्षण

CM Yogi: CM योगी कल करेंगे आजमगढ़ का दौरा, एयरपोर्ट-विश्वविद्यालय का करेंगे निरीक्षण

Share

CM Yogi Azamgarh Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार यानी 3 मार्च को आजमगढ़ का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम मंदुरी एयरपोर्ट और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे. वहीं सीएम योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोरो शोरों से तैयारियां की जा रही हैं.

पीएम करेंगे एयरपोर्ट-विश्वविद्यालय का लोकार्पण

वहीं दूसरी ओर आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दो-चार दिनों के बाद पीएम मोदी का भी जिले में कार्यक्रम लगेगा. इस दौरान वह मंदुरी एयरपोर्ट और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे.

एयरपोर्ट से आज शुरू होने वाली थी उड़ान

बता दें कि मंदुरी एयरपोर्ट से आज से उड़ान शुरू होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश उड़ान टल गया. वहीं दूसरी ओर जहानागंज  के आजमबांध में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का भी निर्माण कार्य जारी है. और काफी हद तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand दौरे पर PM Modi, कहा- देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप